
शहडोल में राजस्थान जैसे स्कूल की छत गिरी, सभी बच्चे सुरक्षित
शहडोल [ महा मीडिया] म.प्र. में आज शनिवार को राजस्थान जैसा स्कूल हादसा होते-होते रह गया। शहडोल जिले के बोडरी ग्राम पंचायत के शासकीय प्राथमिक स्कूल सेहराटोला की छत का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया है। घटना के समय कमरे में बच्चे और शिक्षक मौजूद थे और कक्षाएं चल रही थी। विद्यार्थी इधर-उधर उठकर भागने लगे। गनीमत रही किसी को गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। यह विद्यालय भवन 1999-2000 में बना था। लगभग 25 वर्ष पुराना हो चुका है। वर्तमान में कक्षा एक से पांचवीं तक के 33 बच्चे यहां पढ़ाई कर रहे हैं। एक दिन पहले राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत ढह गई थी। हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद मध्य प्रदेश में भी सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पर चर्चा शुरू हो गई है।