
नेपाल में 3.4 तीव्रता का भूकंप
भोपाल [महामीडिया] नैपाल में आज शनिवार की सुबह 3.4 की तीव्रता वाले भूकंप ने कहर बरपाया। भूकंप भारतीय मानक समय के अनुसार सुबह 03:59 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया और यह 27.10 N अक्षांश और 84.71 E देशांतर पर दर्ज किया गया। किसी भी बड़े नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली।