
कारगिल विजय दिवस आज
भोपाल [महामीडिया] आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस अवसर पर देशभर में स्मृति समारोह, श्रद्धांजलि सभाएं और सैन्य प्रदर्शन समेत कई आयोजन हो रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री समेत तमाम लोगों ने 1999 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि शहीदों का जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।