
इस बार तीन शुभ योगों में हरियाली तीज
भोपाल [महामीडिया] श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि इस बार दो दिनों में पड़ रही है। तृतीया तिथि 26 जुलाई 2025 को रात 10 बजकर 41 मिनट पर शुरू होकर 27 जुलाई की रात 10 बजकर 41 मिनट बजे तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 रविवार को मनाई जाएगी। हरियाली तीज 2025 पर कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 46 मिनट से 05 बजकर 30 मिनट बजे अभिजित दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से 01 बजकर 11 मिनट बजे, गोधूलि शाम 07 बजकर 16 मिनट से 07 बजकर 38 मिनट बजे, अमृत काल दोपहर 01 बजकर 56 मिनट से 03 बजकर 34 मिनट बजे तक और रवि योग 27 जुलाई शाम 4 बजकर 23 मिनट से प्रारंभ होगा। इस साल हरियाली तीज पर गजलक्ष्मी राजयोग, त्रिग्रही योग और रवि योग जैसे अत्यंत शुभ योगों का निर्माण हो रहा है।