केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में 7 किलोमीटर लंबी सुरंग बनेगी

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में 7 किलोमीटर लंबी सुरंग बनेगी

भोपाल [महामीडिया] केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग तक 7 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की तैयारी हो रही है। ऐसा हुआ तो आने वाले 4-5 साल में केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने के दो रास्ते हो जाएंगे। पहला तो 16 किलोमीटर लंबा गौरीकुंड से रामबाड़ा-लिंचोली वाला मार्ग और दूसरा सुरंग वाला मार्ग। सुरंग बनाने को लेकरपहाड़ का प्रारंभिक सर्वेक्षण हो गया है। यह टनल उत्तराखंड में 6562 फीट ऊपर कालीमठ घाटी के आखिरी गांव चौमासी से लिंचोनी तक बनेगी। चौमासी तक पक्की रोड अभी है इसके बाद 7 किलोमीटर लंबी टनल होगी फिर 5 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर पार करनी होगी।

सम्बंधित ख़बरें