थोक महंगाई दर में गिरावट

थोक महंगाई दर में गिरावट

भोपाल [महामीडिया] जुलाई महीने में थोक महंगाई घटकर माइनस 0.58% पर आ गई है। यह इसका 2 साल कर निचला स्तर है। इससे पहले जून 2023 में ये माइनस 4.12% पर आ गई थी। रोजाना की जरूरत के सामान और खाने-पीने की चीजों की कीमतों के घटने से महंगाई कम हुई है। इससे पहले जून में ये माइनस 0.13% पर आ गई थी। वहीं मई 2025 में ये 0.39% और अप्रैल 2025 में 0.85% पर थी। यह गिरावट मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों, मिनरल ऑयल, कच्चे पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और बेसिक मेटल्स की कीमतों में कमी की वजह से आई है।

सम्बंधित ख़बरें