
संसद की स्थायी समिति की बैठक 19 अगस्त को
भोपाल [महामीडिया] महिला सशक्तिकरण पर संसद की स्थायी समिति ने तीन सोशल मीडिया कंपनियों ट्विटर,मेटा और गूगल को 19 अगस्त को समिति की अगली बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। समिति तीन सोशल मीडिया कंपनियों के विचारों को 'साइबर अपराध और महिलाओं की साइबर सुरक्षा' की जांच विषय पर सुनना चाहती है । बैठक में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे जो कंपनियों और समिति के बीच संचार की मध्यस्थता करेंगे।