बिहार मामला : 65 लाख लोगों का ब्यौरा वेबसाइट पर सार्वजनिक होगा

बिहार मामला : 65 लाख लोगों का ब्यौरा वेबसाइट पर सार्वजनिक होगा

भोपाल [महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिए हैं कि वह मंगलवार तक बिहार की ड्राफ्ट मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख लोगों का ब्यौरा वेबसाइट पर डालें।  इसके अलावा उन नामों के हटाए जाने का कारण मौत, प्रवास या दोहराव यह भी बताएं । विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। बिहार में  सिर्फ एक बूथ से ही 231 लोगों के नाम हटाए गए हैं जो 2003 की मतदाता सूची में थे। इस मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस बागची ने कहा कि हम याचिकाकर्ताओं का स्वागत करते हैं  वह सूची दें ताकि चीजें सुधारी जा सकें। सुप्रीम कोर्ट ने कहाँ बिहार को इस तरह पेश किया गया मानो यह गरीब राज्य है और वहां कुछ भी डिजिटल नहीं है।

सम्बंधित ख़बरें