अब जम्मू-कश्मीर में बादल फटा,बचाव कार्य शुरू

अब जम्मू-कश्मीर में बादल फटा,बचाव कार्य शुरू

किश्तवाड़ [ महामीडिया ] जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब-डिवीजन में गुरुवार दोपहर 12:30 बजे बादल फटा है। इससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। यह आपदा पड्डर के चशोटी गांव में इलाके में हुई। यह जगह मचैल माता मंदिर का शुरुआती पाइंट है। यहां धार्मिक यात्रा के लिए कई लोग जुटे थे। तभी बादल फटा इसमें तीर्थ यात्रा चपेट में आ गए। इस आपदा में कई लोगों के मरने की आंशका है। राहत बचाव कार्य जारी है। स्थानीय लोग मदद में जुटे हैं। बादल फटने से नदियां उफान पर आ गई हैं।

सम्बंधित ख़बरें