भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के ब्रांड मूल्य में पचास प्रतिशत की वृद्धि

भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के ब्रांड मूल्य में पचास प्रतिशत की वृद्धि

भोपाल [महामीडिया] विश्व कप जीतने के बाद भारत की महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों  की ब्रांड मूल्य में 50% से ज्यादा की वृद्धि हुई है। शीर्ष प्रदर्शनकर्ता टॉप  जैसे स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को अब इंडिविजुअल एंडोर्समेंट डील्स 1 करोड़ रुपए से ऊपर मिलने की उम्मीद है। कई ऐसे ब्रांड्स है जो इन्हें अपने अभियान का चेहरा बनाना चाहते हैं। इनमें कार कंपनियों से लेकर बैंक ,लाइफस्टाइल, ब्यूटी, पर्सनल केयर और एजुकेशन कंपनियां शामिल हैं। टॉप महिला क्रिकेटर्स अब उस स्पेस में भी एंटर कर रही हैं जो पहले मेल-डॉमिनेटेड माने जाते थे। एक क्रिकेटर सिर्फ मैदान पर रन बनाने वाला खिलाड़ी नहीं बल्कि एक 'ब्रांड' है-जैसे किसी कंपनी का लोगो। उसकी ब्रांड मूल्य बढ़ने का मतलब है कि उसके नाम, इमेज और फैन फॉलोइंग की 'मार्केट प्राइस' बढ़ गई है। यानी कंपनियां उसे अपने प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए ज्यादा पैसे देने को तैयार हैं। यह मूल्य रुपए में मापी जाती है और विज्ञापन डील्स से सीधे जुड़ी होती है।

सम्बंधित ख़बरें