नवीनतम
कृषि मंत्री शिवराज ने किसानों के नुकसान के भरपाई का आश्वासन दिया
तुमसर [महामीडिया] केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार किसानों की सहायता करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र के बीड़ जिले में ‘वंदे मातरम्’ के 150 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के नुकसान की एक-एक पाई की भरपाई की जाएगी। कोई कटौती नहीं होगी हर किसान को उसका पूरा हक मिलेगा । कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को किसी भी स्थिति में निराश नहीं किया जाएगा। सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।