नवीनतम
अब कॉल के साथ कॉलर का सत्यापित नाम भी दिखेगा मोबाइल में
भोपाल [महामीडिया] कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन नाम का नया फीचर अब मोबाइल पर आने वाले कॉल के साथ कॉलर का सत्यापित नाम भी दिखाएगा। इसका मकसद स्पैम, फ्रॉड और किसी कंपनी या सरकारी संस्था बनकर किए जाने वाले ठगी वाले कॉलों को रोकना है। जब किसी अज्ञात नंबर से कॉल आएगा तो सिर्फ नंबर ही नहीं बल्कि उस नंबर पर पंजीकृत नाम भी स्क्रीन पर आएगा ताकि यूजर आसानी से पहचान सकें कौन कॉल कर रहा है।इस सुविधा की टेस्टिंग के दौरान अगर कॉल करने वाला व्यक्ति किसी प्रमुख टेलीकॉम प्रदाता का ग्राहक होगा तो रिसीवर स्क्रीन पर कॉलर का वही सत्यापित नाम देख पाएगा। उदाहरण के तौर पर, हरियाणा या हिमाचल प्रदेश का कोई उपयोगकर्ता अगर किसी और जगह रहने वाले व्यक्ति को कॉल करता है तो रिसीवर को वह नाम दिखाई देगा जो उस कॉलर के सिम पर पंजीकृत है बशर्ते वह नाम पहले से उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में न हो। कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन का नाम उपयोगकर्ता के सिम खरीदते समय भरे गए कस्टमर एक्विजिशन फॉर्म में दर्ज जानकारी पर आधारित होगा। इस वजह से स्क्रीन पर दिखने वाला नाम वही सत्यापित नाम होगा जो उपयोगकर्ता ने सिम खरीदते समय दिया था जिससे पहचान अधिक भरोसेमंद बनेगी।