नवीनतम
कृषि मंत्री शिवराज ने कृषि में अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की अपील की
भोपाल [महामीडिया] केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि क्षेत्र में सहयोग को और अधिक सशक्त बनाने, दीर्घकालिक विकास प्राथमिकताओं के समन्वय तथा किसानों के कल्याण और आजीविका में सुधार से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन , वर्ल्ड फूड प्रोग्राम , इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट , वर्ल्ड बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक, डॉयचे गेसेलशाफ्ट फ्यूर इंटरनेशनल जुसामेनआर्बाइट तथा जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी जैसे प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय एवं बहुपक्षीय विकास साझेदार संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि भारत की कृषि यात्रा अत्यंत प्रेरणादायक रही है। उन्होंने बताया कि देश ने खाद्य-घाटा वाले राष्ट्र से निकलकर आज प्रमुख कृषि उत्पादों के बड़े निर्यातक के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इस परिवर्तन में अंतरराष्ट्रीय संगठनों की सहयोगात्मक भूमिका को भी उन्होंने विशेष रूप से रेखांकित किया।