अमेरिका ने मेक्सिको के टमाटर महंगे किए

अमेरिका ने मेक्सिको के टमाटर महंगे किए

मुंबई [महामीडिया] अमेरिका ने मेक्सिको से आयात होने वाले ताजा टमाटरों पर 17.09 फीसदी का भारी-भरकम एंटी-डंपिंग शुल्क लगा दिया है। मेक्सिको की ओर से कथित अनुचित व्यापार के चलते यह कदम उठाया गया है। मेक्सिको अमेरिका में ताजा टमाटरों का सबसे बड़ा सप्लायर है और इस नए शुल्क से दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है।

सम्बंधित ख़बरें