
शेयर बाजार 317 अंकों की बढ़त पर बंद
मुंबई [महामीडिया] आज मंगलवार 15 जुलाई को सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर 82,571 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 113 अंक की तेजी रही । सन फार्मा का शेयर सबसे ज्यादा 2.71 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा ट्रेंट लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इनफ़ोसिस, टीसीएस अदाणी पोर्ट्स प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ एचसीएल टेक का शेयर 3.31 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। साथ ही इटरनल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट और अल्ट्रा सीमेंट गिरावट में रहे। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इसमें निफ्टी ऑटो इंडेक्स ने 1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ अन्य इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स भी 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए।