मुंबई के चार स्थानों पर ED के छापे

मुंबई के चार स्थानों पर ED के छापे

मुंबई [महामीडिया] प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई में चार स्थानों पर संदिग्ध डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट के विरुद्ध छापेमारी की है। इसमें धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत  3.3 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की नकदी, विदेशी मुद्रा, लक्जरी घड़ियां, आभूषण और उच्च श्रेणी के  वाहन बरामद किए गए हैं। यह मामला इंदौर के लसुडिया पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई FIR से संबंधित है और तब से लेकर कई प्लेटफार्मों में फैल चुका है जिसमें VMoney, VM Trading, Standard Trades Ltd, IBull Capital, LotusBook, 11Starss और GameBetLeague जैसे कई श्वेत-लेबल ऑनलाइन प्लेटफार्मों को लक्षित किया गया है। इस छापे में हवाला संचालकों  की पहचान की गई है और उनके डिजिटल और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें