पोखर में डूबने से छतरपुर में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

पोखर में डूबने से छतरपुर में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

छतरपुर [ महामीडिया] छतरपुर जिले के हटवा गांव में खेत में पोखर में डूबने से सगे तीन भाई बहनों की मौत हो गई है। घटना सोमवार देर शाम की है।बच्चे स्कूल से लौटकर आए थे और इसके बाद खेत पर चले गए थे। इधर घरवाले गरुण पुराण सुनने में व्यस्त थे। बताया गया है कि बारिश के कारण पोखरनुमा गड्ढे में डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान लक्ष्मी 10 वर्ष, तनु 8 वर्ष और लोकेंद्र 4 वर्ष के रूप में हुई है जो प्रतिपाल सिंह के बच्चे थे।

 

सम्बंधित ख़बरें