अमित शाह ने मैहर पहुँचकर मां शारदा भवानी की पूजा -अर्चना की  

अमित शाह ने मैहर पहुँचकर मां शारदा भवानी की पूजा -अर्चना की  

मैहर [ महामीडिया] केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरा शुरू हो गया है, उन्होंने सतना जिले में स्थित मैहर पहुंचकर शारदा भवानी माता के दर्शन, पूजन किए हैं । इसके बाद वे शबरी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कोल महाकुंभ में शामिल  होने के लिए सतना रवाना हो गए । आज शाम चार बजे मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ करेंगे। अमित शाह मां शारदा भवानी माता मंदिर पहुंचकर माताजी की पूजा अर्चना कर आरती की, इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद थे । शनिवार को वे खजुराहो जाएंगे ।
 

सम्बंधित ख़बरें