रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस बनेगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस बनेगी

भोपाल [महामीडिया] रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो के आईपीओ लाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा यह आईपीओ अगले साल जून तक आएगा। यह आईपीओ ग्लोबल स्तर पर शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू अनलॉक करेगा। इसके अलावा सालाना आम बैठक में तीन अन्य बड़े ऐलान भी किए गए। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट बिजनेस रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्ट सब्सिडियरी बनेगा। वहीं सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस बनाने का ऐलान किया गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मेटा और गूगल के साथ पार्टनरशिप भी की है।रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड जियो की शुरुआत 2016 में हुई थी। कंपनी की शुरुआत ने भारत के डिजिटल नेटवर्किंग सिस्टम को बड़ा सपोर्ट दिया। जियो भारत में सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर होने के साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर भी है।

सम्बंधित ख़बरें