
सितंबर माह में नौ दिन बैंक बंद रहेंगे
भोपाल [महामीडिया] सितंबर के महीने में देशभर में कई त्यौहार और क्षेत्रीय अवसर मनाए जाएंगे। इस दौरान अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। इनमें कर्म पूजा, ओणम, ईद-ए-मिलाद, इंद्रजात्रा, नवरात्र स्थापना, दुर्गा पूजा और महाराजा हरि सिंह की जयंती जैसे पर्व शामिल हैं। त्योहारों के अलावा हर महीने की तरह सितंबर में भी दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी।
सितंबर महीने के बैंक अवकाश
3 सितंबर (बुधवार): झारखंड में कर्म पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
4 सितंबर (गुरुवार): केरल में पहला ओणम के अवसर बैंक की छुट्टी रहेगी।
5 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद और तिरुवोनम के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
6 सितंबर (शनिवार): ईद-ए-मिलाद,इंद्रजात्रा पर बैंक की छुट्टी रहेगी।
12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू, श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद के शुक्रवार के दिन बैंक बंद रहेंगे।
22 सितंबर (सोमवार): राजस्थान में नवरात्र स्थापना के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर (मंगलवार): जम्मू, श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
29 सितंबर (सोमवार): महा सप्तमी,दुर्गा पूजा के मौके पर बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।
30 सितंबर (मंगलवार): पश्चिम बंगाल में महा अष्टमी,दुर्गा पूजा पर बैंकों का अवकाश रहेगा।