राम सेतु मामले को लेकर सरकार को नोटिस

राम सेतु मामले को लेकर सरकार को नोटिस

नई दिल्ली [महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। यह याचिका पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है। यह नोटिस राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने और जीएसआई-एएसआई की ओर से राम सेतु का सर्वेक्षण कराने की मांग पर है। सुब्रमण्यम स्वामी चाहते हैं कि राम सेतु को राष्ट्रीय महत्व का प्राचीन स्मारक घोषित किया जाए। शीर्ष अदालत ने सरकार से पूछा है कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें