
ग्वालियर में आज से रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव
भोपाल [महामीडिया] ग्वालियर में प्रदेश की दूसरी रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय परिसर में आज 29 अगस्त से शुरू हो गई है। दो दिवसीय कान्क्लेव में कल शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हितधारकों से सीधा संवाद करेंगे। ग्वालियर-चंबल संभाग के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज 29 अगस्त की सुबह इन्फ्लुएंसर मीट का आयोजन ग्वालियर बाइपास स्थित इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट में किया गया । यहां होटल, रिसोर्ट, वेलनेस और ईको-टूरिज्म सेक्टर के निवेशकों को लेटर ऑफ अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे। वहीं पारंपरिक संगीतज्ञों, लोक कलाकारों और पर्यटक ग्रामों के कलाकारों के लिए एमओयू साइन होगा। इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग और प्रचार-प्रसार के लिए अनुबंध होंगे।