
जगन्नाथ मंदिर में कतार दर्शन सुविधा प्रणाली 15 सितंबर से
भोपाल [महामीडिया] जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन में सुधार के लिए मंदिर प्रशासन ने दो महत्वपूर्ण पहलों की घोषणा की है। पहला 15 सितंबर से दर्शन के लिए कतार प्रणाली लागू की जाएगी और दूसरा मंदिर परिसर में शिशु स्तनपान कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। 15 सितंबर से श्रीजगन्नाथ मंदिर में कतार दर्शन सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। श्रीमंदिर प्रबंधन समिति की बैठक 3 सितंबर को होगी जिसमें इस व्यवस्था पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।