
ईरान में 4.8 तीव्रता का भूकंप
अर्देस्तान [ महामीडिया] ईरान में नंताज इलाके में आज शुक्रवार को 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप अर्देस्तान से 30 किमी उत्तर-पश्चिम में आया। इसकी गहराई 10 किमी थी। स्थानीय समय के मुताबिक यह सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर आया। नातांज ईरान का एक प्रमुख परमाणु केंद्र है जहां संवेदनशील परमाणु कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में भूकंप आने से चिंता बढ़ गई है ।