
द्वादशी ,त्रयोदशी और प्रदोष व्रत का शुभ संयोग
भोपाल [ महामीडिया] रविवार, 29 जुलाई को अधिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी और त्रयोदशी, दोनों तिथियां रहेंगी। जिससे हरि-हर पूजा यानी एक ही दिन में भगवान विष्णु और शिवजी की विशेष पूजा करने का शुभ संयोग बन रहा है।अभी चातुर्मास के दरमियान सावन के महीने में अधिक मास चल रहा है। इस शुभ संयोग में भगवान विष्णु और शिवजी की विशेष पूजा और व्रत करने का विधान ग्रंथों में बताया गया है। पद्म, शिव और स्कंद पुराण का कहना है कि चातुर्मास में आने वाले अधिक मास की द्वादशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करना चाहिए। जिससे सौभाग्य और समृद्धि बढ़ती है। वहीं, सावन महीने की त्रयोदशी तिथि यानी प्रदोष का व्रत करने से हर तरह के दोष और महापाप भी खत्म हो जाते हैं।