नवीनतम
ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट खोकर 146 के स्कोर पर
सिडनी [महामीडिया] ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इंडिया ने लगातार 18वें वनडे मैच में टॉस गंवाया है। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम ने 28 ओवर में 3 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं। मैट रेनशॉ और विकेटकीपर एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। मैथ्यू शॉर्ट 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। कप्तान मिचेल मार्श (41 रन) को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर दिया। जबकि ट्रैविस हेड (29 रन) मोहम्मद सिराज की बॉल पर कैच आउट हुए।