रोहित शर्मा के शतक के साथ भारत का स्कोर 203 के पार

रोहित शर्मा के शतक के साथ भारत का स्कोर 203 के पार

सिडनी [महामीडिया] विराट कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54वां रन बनाते ही श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14234 रन) को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने भी करियर का 33वां वनडे शतक पूरा कर लिया है।रोहित-कोहली की पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 34 ओवर में एक विकेट पर 203 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जोड़ी क्रीज पर हैं। कप्तान शुभमन गिल 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। 

 

सम्बंधित ख़बरें