एचपी इंडिया पर एक लाख से अधिक का जुर्माना

एचपी इंडिया पर एक लाख से अधिक का जुर्माना

भोपाल [महामीडिया] एर्नाकुलम जिला उपभोक्ता आयोग ने एचपी इंडिया सेल्स प्रा. लि.और सिस्टमैनटेक को सेवा में कमी और अनुचित व्यापार प्रथा के लिए संयुक्त रूप से जिम्मेदार ठहराया है। आयोग ने दोनों को ₹1,14,000 लैपटॉप वापसी पर लौटाने, ₹20,000 मुआवज़े और ₹5,000 मुकदमेबाज़ी खर्च देने का निर्देश दिया है साथ ही 45 दिन में पालन न होने पर 9% ब्याज लगाने का आदेश दिया है।

सम्बंधित ख़बरें