आगरा सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत तीन घायल

आगरा सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत तीन घायल

आगरा [महामीडिया] आगरा में तेज रफ्तार कार ने डिलीवरी बॉय समेत 8 लोगों को रौंद दिया। हादसे में 5 की मौत हो गई 3 लोग घायल हैं इनमें से 2 की हालत गंभीर है। कार चालक पुलिस चेकिंग से बचने के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी भगाने लगा सबसे पहले उसने एक डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी और फिर आगे बढ़ते हुए मां-बेटे समेत चार अन्य लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद कार 100 मीटर आगे जाकर डिवाइडर से टकराई और तीन बार पलटने के बाद एक घर के बाहर जा गिरी जहां दो लोग उसके नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत कार को सीधा कर दबे हुए लोगों को बाहर निकालागया । सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। घटना शुक्रवार रात की है।

सम्बंधित ख़बरें