रेलवे टिकट बुकिंग वेबसाइट और एप आज फिर से डाउन

रेलवे टिकट बुकिंग वेबसाइट और एप आज फिर से डाउन

भोपाल [महामीडिया] छठ पर्व के पहले दिन आज 25 अक्टूबर को आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप डाउन हो गए। लोगों को सुबह 10 बजे से रेल टिकट बुक करने में परेशानी हो रही है। इससे पहले दिवाली पर भी  आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप डाउन हो चुके हैं । सुबह 10 बजे के बाद अचानक शिकायतों की संख्या बढ़ गई और सिस्टम डाउन हो गया । रेलवे ने हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन यूजर्स को जवाब दिया जा रहा है। सुबह 10 बजे AC क्लास के लिए तत्काल टिकट बुक करने का टाइम होता है। जबकि स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुक करने का समय 11 बजे होता है। टिकटिंग प्लेटफॉर्म तत्काल बुकिंग खुलने के समय ही डाउन हो गए। छठ के लिए तत्काल कोटे से बुकिंग करने वाले लोगों को परेशान होना पड़ा।

सम्बंधित ख़बरें