म.प्र.में बंजर वन भूमि निजी क्षेत्र को लीज पर दी जाएगी

म.प्र.में बंजर वन भूमि निजी क्षेत्र को लीज पर दी जाएगी

भोपाल [ महामीडिया] म.प्र .सरकार अपनी 37 लाख हेक्टेयर उजाड़ और बंजर वन भूमि प्राइवेट इन्वेस्टर्स को 40 साल के लिए लीज पर देने जा रही है। लीज लेने वाली कंपनी यहां कमर्शियल फॉरेस्टेशन कर सकेगी और उस भूमि पर वनोपज से होने वाली 50% कमाई की खुद मालिक होगी। निजी निवेशकों को 40 साल के लिए लीज पर दी जाने वाली जमीन के लिए न्यूनतम 25 हेक्टेयर से लेकर अधिकतम 1000 हेक्टेयर तक के चक दिए जाएंगे। यदि एक से अधिक निवेशक एक ही भूमि के लिए आते हैं तो वनोपज में हिस्सेदारी के सीलबंद ऑफर बुलाए जाएंगे जो अधिकतम हिस्सेदारी का ऑफर देगा उसके लिए भूमि आरक्षित कर दी जाएगी।

सम्बंधित ख़बरें