भोपाल में भदभदा और कलियासोत डैम ओवरफ्लो

भोपाल में भदभदा और कलियासोत डैम ओवरफ्लो

भोपाल [महामीडिया] भोपाल के दो डैम भदभदा और कलियासोत ओवरफ्लो हो गए हैं। बड़ा तालाब के फुल भरने के बाद भदभदा डैम के सीजन में 2 बार गेट खुल चुके हैं जबकि कलियासोत डैम के गेट एक बार खुले हैं। कोलार और केरवा डैम में भी अच्छा पानी जमा हो गया है। 

सम्बंधित ख़बरें