
फ्रांस में भी सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन शुरू
भोपाल [महामीडिया] नेपाल के बाद अब फ्रांस में भी सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। देश बंदी के समर्थन और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के इस्तीफे की मांग को लेकर 1 लाख से ज्यादा लोग सड़क पर उतर आए हैं। सरकार ने 80 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। अब तक 200 से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।