अपराधियों की शरण स्थली बना भोपाल का ईरानी डेरा

अपराधियों की शरण स्थली बना भोपाल का ईरानी डेरा

भोपाल [महामीडिया] भोपाल में अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरे में रविवार को पुलिस पर हमला हो गया। निशातपुरा के इस इलाके में रहने वाले ज्यादातर लोग देशभर में लूट, चोरी और ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए बदनाम हैं। रानी डेरा ... भोपाल में स्थित यह वह जगह है जहां पुलिस भी जाने से डरती है। पुलिस इस इलाके में घुसने के लिए पूरी पलटन लेकर जाती है। रविवार अहले सुबह जब, पुलिस की टीम पहुंची तो हमला हो गया। हालांकि पुलिस की टीम डरी नहीं है और करीब 32 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इस डेरे में रहने वाले लोगों का आतंक दिल्ली से मुंबई तक है। देश के अलग-अलग शहरों इनका आतंक रहा है। ईरानी डेरे में रहने वाले कुख्यात अपराधियों को पकड़ने के लिए गई थी। 40 गाड़ियों में करीब 150 जवानों की टीम गई थी। पुलिस की टीम जब ईरानी डेरे में घुसी तो उस समय भोपाल का तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस था। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही डेरे की महिलाएं जाग गईं और पुलिस पर हमला बोल दिया। इसके बाद स्थिति बिगड़ने लगी। पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए, उनसे डरी नहीं। डेरे से करीब 32 लोगों को गिरफ्तार किया है इनमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं। पकड़े गए बदमाशों में राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के कई इनामी और वांटेड अपराधी शामिल हैं। आरोपियों के पास से 51 मोबाइल फोन, 21 चोरी की दोपहिया वाहन और एक नकली पिस्टल बरामद हुई।

सम्बंधित ख़बरें