नवीनतम
उ.प्र के सभी विद्यालय एक जनवरी तक बंद रहेंगे
भोपाल [महामीडिया] उ.प्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार को आगरा, गोरखपुर, कानपुर समेत 45 जिले घने कोहरे की चपेट रहे। 18 जिलों में कोहरा इस कदर था कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। विजिबिलिटी शून्य पहुंच गई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि छात्रों की सेहत से कोई समझौता न किया जाए और स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद रखा जाए । मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश भर में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों को 1 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है इसमें सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल सभी शामिल हैं।