चीन ने ताइवान के आसपास अपनी सेना तैनात की

चीन ने ताइवान के आसपास अपनी सेना तैनात की

भोपाल [महामीडिया] चीन की सेना ने आज सोमवार को घोषणा की है कि वह ताइवान के आसपास अपनी सेना नौसेना और रॉकेट यूनिट्स को बड़ी सैन्य अभ्यास के अंतर्गत तैनात कर रही है क्योंकि क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है। बीजिंग ने कहा कि ये अभ्यास इसकी लड़ाकू तैयारी का परीक्षण करने और ताइवान की स्वतंत्रता की किसी भी पहल के विरुद्ध “गंभीर चेतावनी” देने के लिए किए गए हैं। इस बीच ताइवानी सरकार ने भी अभ्यास की निंदा की है और चीन पर "सैनिक भयाभय" कायम करने का आरोप लगाया गया है । चीनी अधिकारियों का कहना था कि अभ्यास के दौरान इन क्षेत्रों में स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे से 10 घंटे तक समुद्र और वायु क्षेत्र पर पाबंदी रहेगी।

सम्बंधित ख़बरें