नवीनतम
सोना और चाँदी की कीमतों में लगातार पांचवें दिन वृद्धि
भोपाल [महामीडिया] सोने-चांदी के दाम आज 29 दिसंबर को लगातार पांचवें दिन वृद्धि हुई हैं।10 ग्राम सोने की कीमत 205 रुपए बढ़कर 1,38,161 पर पहुंच गई है । इससे पहले 1,37,956 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था वहीं चांदी 1,53,76 रुपए महंगी होकर 2,43,483 किलो हो गई है। इससे पहले यह 2,28,107 रुपए पर थी। इस साल अब तक सोना 61,999 रुपए और चांदी 1,57,466 रुपए महंगी हो चुकी है।