महाकुंभ में किला घाट से संगम तक चलेंगी नावें
प्रयागराज [ महा मीडिया] मौनी अमावस्या समेत 4 मुख्य स्नान पर किला घाट से संगम तक नाव का संचालन होगा। मौनी अमावस्या पर करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के महाकुंभ में आने की संभावना जताई है। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं कि रेलवे से कोऑर्डिनेट करके ट्रेनों को चलाएं। मोबाइल नेटवर्क मजबूत करें। हर सेक्टर में 24 घंटे बिजली और पानी की सप्लाई बनाए रखें। घाटों की बैरिकेडिंग करें। हर जिले से बसें चलाएं। इसके साथ ही प्रयागराज में ई-बसें, शटल बसें लगातार चलती रहें।