महाकुंभ का प्रमुख केंद्र बना मीडिया सेंटर

महाकुंभ का प्रमुख केंद्र बना मीडिया सेंटर

प्रयागराज [ महामीडिया] महाकुंभ 2025 को पूरी दुनिया देखा समझा सुना जा रहा है। अद्भुत आयोजन के जीवंत दृश्य पूरी दुनिया सर्च कर रही है। ऐसे में यूपी सरकार ने इसके खास इंतजाम किए हैं। आधुनिकतम मीडिया सेंटर महाकुम्भ में कार्यरत है। इसमें करोड़ों रुपए की लागत से उच्च गुणवत्ता वाले हाईली प्रोफेशनल कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए महाकुंभ के हर छोटे-बड़े पल को न केवल लाइव दिखाया जा रहा है, बल्कि हर दृश्य को ऐसी तकनीक से रिकॉर्ड किया जा रहा है कि दर्शक रियल टाइम अनुभव कर पा रहे हैं।इस तकनीकी व्यवस्था के जरिए, महाकुंभ का जीवंत अनुभव सीधे दुनिया भर के श्रद्धालुओं तक एक साथ पहुंच रहा है। इसके लिए पचास लाख तक के लेंस वाले कैमरे के जरिए महाकुम्भ से संबंधित समाचार डिजिटल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे हैं। अब तक इंटरनेशनल मीडिया के 30 पत्रकारों ने भी महाकुंभ की विशेष कवरेज की है।

सम्बंधित ख़बरें