मलेशिया में महिला विश्व कप शुरू
नईदिल्ली [ महा मीडिया] आज से अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच सुबह 8 बजे से शुरू हुआ । मलेशिया में 16 दिन चलने वाली प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस सीजन में टूर्नामेंट के 41 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे। भारत का पहला मुकाबला 19 जनवरी को वेस्टइंडीज से होगा। 2 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा।