सीबीएसई ने करियर गाइडेंस डैशबोर्ड और काउंसलिंग हब का शुभारंभ किया

सीबीएसई ने करियर गाइडेंस डैशबोर्ड और काउंसलिंग हब का शुभारंभ किया

भोपाल [महामीडिया] केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड [CBSE ] ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए करियर गाइडेंस डैशबोर्ड और  काउंसलिंग हब जैसे दो नए पहलों का शुभारंभ किया है।नई दिल्ली में द्वारका स्थित इंटीग्रेटेड ऑफिस में पेश किया गया  जिस अवसर पर  500 से अधिक प्रिंसिपल, काउंसलर्स और  शिक्षा हितधारकों ने भाग लिया।इस अवसर पर  सीबीएसई के अध्यक्ष राहुल सिंह ने इन पहलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति  2020 के बड़े दृष्टिकोण से जोड़ने एवं सीबीएसई की समावेशी, विस्तार योग्य और टिकाऊ छात्र मार्गदर्शन ढांचे के प्रति जारी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। 

सम्बंधित ख़बरें