
महाकाल मंदिर के प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था में बदलाव
उज्जैन [ महामीडिया] महाकाल मंदिर में प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। प्रोटोकाल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अब फार्म भी भरना पड़ेगा। मंदिर समिति ने फार्म में दान का स्वैच्छिक विकल्प दिया है। इसमें दर्शनार्थी अगर दान करना चाहते हैं तो राशि का उल्लेख कर सकते हैं। मंदिर प्रशासन ने प्रोटोकॉल कार्यालय को बंद कर त्रिनेत्र भवन में नया कंट्रोल रूम बनाया है। मंदिर प्रशासक ने बताया कि मंदिर में प्रोटोकॉल के नाम पर अनधिकृत लोगों को दर्शन कराए जाने की शिकायत मिल रही थी।