
बैंकिंग सिस्टम में बदलाव 4 अक्टूबर से
भोपाल [महामीडिया] रिजर्व बैंक ने चेक क्लियरेंस की प्रक्रिया को और तेज करने का फैसला लिया है। अब तक चेक क्लियर होने में दो वर्किंग डे तक का समय लगता था लेकिन 4 अक्टूबर 2025 से यह समय घटकर कुछ घंटों का रह जाएगा। यह बदलाव चेक ट्रांजेक्शन सिस्टम में सुधार के जरिए लागू किया जाएगा जिसका मकसद बैंकिंग को तेज, सुरक्षित और ग्राहकों के लिए सुविधाजनक बनाना है। अब चेक क्लियरेंस की प्रक्रिया को बैच प्रोसेसिंग से हटाकर फास्ट क्लियरिंग और रियल-टाइम सेटलमेंट की ओर ले जा रहा है। अभी तक बैंक चेक को एक निश्चित समय पर स्कैन करके बैच में प्रोसेस करते थे जिसके कारण क्लियरेंस में T+1 दिन (अगला वर्किंगडे) तक का समय लग जाता था। नए सिस्टम में चेक को 10:00 बजे सुबह से लेकर 4:00 बजे दोपहर तक लगातार स्कैन और प्रोसेस किया जाएगा। इसका मतलब है कि चेक जमा होने के कुछ ही घंटों में पैसा खाते में आ सकता है।