
महिला वन डे विश्व कप के लिए टीम घोषित
मुंबई [महामीडिया] बीसीसीआई ने महिला वन डे विश्व कप के लिए 15 सदस्यी भारतीय महिला टीम का एलान कर दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए भी टीम का एलान भी कर दिया गया है। हरमनप्रीत कौर टीम की अगुआई करेंगी। भारतीय महिला टीम इस प्रकार है -हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा को शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम:-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा को शामिल किया गया है।