एशिया कप क्रिकेट के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज

एशिया कप क्रिकेट के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज

मुंबई [महामीडिया] टी-20 एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कुछ ही देर में होने वाली है। चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर मुंबई स्थित  हेड क्वार्टर में टीम अनाउंस करेंगे। इस मौके पर टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी रहेंगे। सूर्या हेड ऑफिस पहुंच चुके हैं।इंग्लैंड दौरे में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज पर सस्पेंस बरकरार है। सूर्यकुमार यादव टी-20 टीम के कप्तान हैं, ऐसे में उनका चुना जाना तय है। अब टीम को बल्लेबाजों की पोजिशन के लिए 4 से 6 और खिलाड़ियों को चुनना है। इन पोजिशन के लिए अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, रिंकू सिंह, रियान पराग और श्रेयस अय्यर दावेदार हैं।

सम्बंधित ख़बरें