मुख्यमंत्री यादव ने अधिकारियों को गांव में रात्रि विश्राम का निर्देश दिया

मुख्यमंत्री यादव ने अधिकारियों को गांव में रात्रि विश्राम का निर्देश दिया

भोपाल [महामीडिया] भोपाल में आयोजित दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को कहा कि वे केवल कुर्सी पर बैठकर काम न करें बल्कि फील्ड में रहकर व्यवस्थाओं का संचालन करें। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी लगातार दौरे करें किसी गांव में रात्रि विश्राम करें और स्थानीय लोगों से सीधे संवाद बनाएं। इसी दौरान छात्रावास, स्कूल, आंगनबाड़ी, राशन दुकानों, निर्माण कार्यों और अस्पतालों का औचक निरीक्षण करना भी अनिवार्य है। इस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 20 मिनट के एजेंडा प्रस्तुतीकरण से हुई जिसमें राज्य सरकार की वर्तमान प्राथमिकताओं और आगामी रणनीतियों की जानकारी दी गई। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार से शुरू हुई प्रदेश स्तरीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में शासन की प्राथमिक योजनाओं और विकास कार्यों की गहन समीक्षा की जा रही है। इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन मुख्यमंत्री  मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन ने किया। बैठक 7 और 8 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है जिसमें प्रदेश भर के सभी जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर शामिल हो रहे हैं।

सम्बंधित ख़बरें