केंद्रीय कैबिनेट ने चार रेल परियोजनाओं की स्वीकृति दी

केंद्रीय कैबिनेट ने चार रेल परियोजनाओं की स्वीकृति दी

भोपाल [महामीडिया]प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज रेलवे मंत्रालय के चार बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है इसके तहत 18 जिलों में 894 किलोमीटर नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी । स्वीकृत रेल परियोजनाओं में महाराष्ट्र में 314 किलोमीटर लंबा वर्धा-भुसावल खंड, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में फैला 84 किलोमीटर लंबा गोंदिया-डोंगरगढ़ खंड, गुजरात और मध्य प्रदेश को कवर करने वाला 259 किलोमीटर लंबा वडोदरा-रतलाम कॉरिडोर और मध्य प्रदेश में 237 किलोमीटर लंबा इटारसी-भोपाल-बीना खंड शामिल हैं।

मंजूर किए गए चार प्रमुख रेल प्रोजेक्ट्स -

  • वर्धा–भुसावल तीसरी और चौथी लाइन (314 किमी)- महाराष्ट्र
  • गोंदिया–डोंगरगढ़ चौथी लाइन (84 किमी)– महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़
  • वडोदरा–रतलाम तीसरी और चौथी लाइन (259 किमी)– गुजरात व मध्य प्रदेश
  • इटारसी–भोपाल–बीना चौथी लाइन (237 किमी)– मध्य प्रदेश

सम्बंधित ख़बरें