म.प्र. में आज स्वच्छता सम्मान समारोह

म.प्र. में आज स्वच्छता सम्मान समारोह

भोपाल [महामीडिया] म.प्र. आज पांचवां स्वच्छता सम्मान समारोह आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।स्वच्छता  समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव इस साल के स्वच्छता सर्वेक्षण के आधार पर चयनित नगरीय निकायों को सम्मानित करेंगे। इनमें इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और छिंदवाड़ा जैसे शहरों के प्रतिनिधि शामिल हैं जिन्होंने कचरा प्रबंधन, लीगेसी वेस्ट की सफाई, सौंदर्यीकरण और जनभागीदारी में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।

सम्बंधित ख़बरें