
विश्व छात्र दिवस कल
भोपाल [महामीडिया] 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसे भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है। विश्व छात्र दिवस का उद्देश्य शिक्षा के समान अवसरों को बढ़ावा देना, नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना और छात्रों के योगदान को सम्मानित करना है। यह दिन कलाम के उस विश्वास की याद दिलाता है कि शिक्षा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे समाज को बदल सकती है। विश्व छात्र दिवस का आदर्श स्वरूप शिक्षा प्रदान करने के लिए वैश्विक पहलों को सशक्त बनाने की दिशा में होना चाहिए जिसमें न्यायसंगत पहुँच, डिजिटल साक्षरता पर विशेष ध्यान दिया जाए। छात्रों में नवाचार, नेतृत्व और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना आवश्यक है। समुदायों को मिलकर मूल्यों पर आधारित एक समावेशी शिक्षा प्रणाली के विकास के लिए काम करना चाहिए। डॉ. कलाम की दृष्टि के संदर्भ में यदि छात्रों को परिवर्तन के वाहक बनने के लिए तैयार किया जाए तो ऐसा भविष्य सभी के लिए उज्ज्वल और सतत होगा।