नवीनतम
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से दस रुपये सस्ते हुए
भोपाल [महामीडिया] आज 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। वहीं घरेलू इस्तेमाल में होने वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 10 रुपये की कटौती हुई है। इसके पहले भी पिछले महीने के केवल 5 रुपये कम हुए थे। कम हुए रेट आज से ही लागू हो जाएंगे। दिल्ली में इसका दाम 1590.50 रुपये से कम होकर 1580.50 रुपये हो गया है। वहीं घरेलू इस्तेमाल में होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी 853 रुपये बनी हुई है।